BJP MP from Bhopal Pragya Thakur counter attack on terrorist go back slogans. they said MP is a terrorist, these words are illegal and indecent. They abused a female MP, on a constitutional post, they are all traitors. I will definitely take action.
भोपाल पहुंचीं बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को NSUI के छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा। NSUI कार्यकर्ता ने आतंकी गो बैक के नारे लगाए। साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने खिलाफ लगाए गए आपत्तिजनक नारों को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा है कि ऐसा कहने वाले देशद्रोही हैं। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि जिन छात्र छात्राओं ने ये नारे लगाएं हैं, वो उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगी। प्रज्ञा ने कहा कि उन्होंने एक सांसद को आतंकी कहा है। ये उनके पद का भी अपमान है, ऐसे में चुप नहीं रहेंगी और इस पर जरूर एक्शन लेंगी।
#PragyaThakur #Bhopal #MadhyaPradesh